शिवपुरी| लाडली बहना योजना में अब तक 23 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाएं ही पंजीकृत हो सकती थी। लेकिन पहली बार 25 जुलाई से अब 21 साल की आयु पूर्ण कर चुकी और जिनके पास ट्रेक्टर है वे महिलाओं को एक अवसर योजना में पंजीकरण का दिया गया हैl महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल ने बताया कि राज्य शासन से गुरुवार को आदेश मिल चुके हैं।
जिसके तहत 25 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव इसका पंजीयन करेंगे जबकि नगरी क्षेत्र में वार्ड अधिकारी काम निभाएंगे। 21 साल से अधिक और 23 साल से कम आयु की ऐसी महिलाएं जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है वह अपने आवेदन पत्र समग्र पोर्टल के माध्यम से ही करा लें।