कर्मचारी समाचार:CM राइज स्कूल में पदस्थ शिक्षक सस्पेंड,लापरवाही बरतने का आरोप

Bhopal Samachar

खनियांधाना। स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत के शिक्षा समिति अध्यक्ष अमित पडैरिया ने सीएम राइज स्कूल खनियाधाना के प्राइमरी कैम्पस का तत्समय निरीक्षण किया था। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक विनोद शर्मा बिना किसी सूचना के गैरहाजिर पाए गए थे। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बता दे कि इस मामले में गैर हाजिर मिले शिक्षक को 18 जुलाई को कारण बताओ नोटिस  जारी किया गया था, लेकिन शिक्षक ने नोटिस का जबाब भी नहीं दिया। इसके अलावा विद्यालय के एक अन्य शिक्षक अशोक कुमार जाटव ने भी विनोद शर्मा द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई थीं।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ राठौड़ ने बिना सूचना अनुपस्थित रहने, गैरजिम्मेदार होकर अनुशासनहीनता करने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के चलते प्राथमिक शिक्षक विनोद शर्मा को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोहरी रखा गया है।