शिवपुरी। खबर शहर के बाणगंगा क्षेत्र से मिल रही है जहां आज रात एक युवक के घर के पीछे मगरमच्छ पहुंच गया। जिसको युवक ने पकड़कर अपने घर की पानी की टंकी में बंद कर लिया। जिसके बाद सुबह इसे नेशनल पार्क की टीम को सुर्पुद कर दिया।
जानकारी के अनुसार बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले ओमप्रकाश रजक के घर रात करीब दो बजे पालतू कुत्तों ने अचानक से शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद ओमप्रकाश ने अपने घर के पीछे जा कर देखा तो पता चला की वहां मगरमच्छ है इसके बाद उसने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी लेकिन वह रात अधिक होने की वजह से नही आई।
इसके बाद ओमप्रकाश ने एक रस्सी की मदद से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे एक पानी की टंकी में बंद कर लिया जिसके बाद सुबह उसे वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया, लेकिन इस पूरे घटना क्रम में खास बात ये है कि मगरमच्छ का पता घर के पालतू कुत्ते के द्वारा पता चला जिससे कोई घटना होने से बच गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।