शिवपुरी। बाणगंगा परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर बुधवार दोपहर 12 बजे मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन शिवपुरी की मासिक बैठक जेपी शर्मा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिक संख्या में पेंशन सदस्य उपस्थित हुए।
पेंशनर्स में राज्य के कर्मचारियों की तरह 38 प्रतिशत महंगाई राहत न मिलने पर काफी असंतोष है छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल मध्य प्रदेश से विभाजित होकर बना है 33 प्रतिशत के स्थान पर केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई राहत जनवरी 23 से दी जा रही है।
इसी तारतम्य में राज्य शासन से 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत मंडल संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश के सभी विधायकों, सांसदों, कमिश्नर, कलेक्टर तथा अन्य वरिष्ठ गणमान्य जनों के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को भेजे गए हैं परंतु सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है आगामी चरण में संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर भोपाल में धरना प्रदर्शन के लिए दिशा निर्देश प्राप्त होने के उपरांत जाने के लिए सहर्ष तैयार है।
बैठक में मीटिंग में सर्व वीआर वर्मा संरक्षक, गोविंद सिंह परिहार संरक्षक, जेपी शर्मा अध्यक्ष, अशोक श्रीवास्तव सचिव, विष्णु शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष, कालूराम कुशवाह कोषाध्यक्ष, राम सिंह रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेंद्र जैन संयुक्त सचिव, एसएन चतुर्वेदी उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्य उपस्थित थो। बैठक में महेश शर्मा को नए सदस्य के रूप में सदस्यता दिलवाई। बैठक में मौजूद पेंशनर्स एसोसिएशन शिवपुरी के सदस्य।