SHIVPURI NEWS- गब्बर की बीबी को उसके पड़ोसी ने पत्नी की तरह रख लिया,आहत होकर जहर गटका-मौत

Bhopal Samachar
करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले गांव टीला से आ रही है। कि टीला गांव में निवास करने वाले 26 साल के युवक ने जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की बीवी अपने पड़ोसी से अफेयर के चलते उसी के साथ रहने लगी थी। जब मृतक अपनी बीवी को लेने गया तो पत्नी के आशिक ने मृतक के साथ मारपीट कर दी। इस कारण परेशान होकर उसने जहर पीकर सुसाइड कर लिया।

जानकारी के अनुसार करैरा के टीला गांव में रहने वाले गब्बर परिहार की दस साल पूर्व दिनारा थाने की सीमा में आने वाले गांव में रहने वाली सपना से हुई थी। गब्बर दिनारा मे स्थित दीपू ढाबे पर वेटर का काम करता था और 7 सात दिन में एक ही बार घर आता था। पति के घर ना रहने का फायदा गब्बर की पत्नी सपना ने उठाया और उसका अफेयर उसके सामने ही मकान में रहने वाले दिनेश कडेरे से चलने लगा।

गब्बर की पत्नी घर के सामने पडोसी के साथ रहने लगी
गब्बर की साले की पत्नी सुखदेवी ने बताया कि आज से 5 दिन पूर्व गब्बर की पत्नी सपना उसके घर के सामने ही रहने वाले दिनेश कडेरे के साथ रहने लगी,जब गब्बर को इस बात की जानकारी मिली तो वह ढाबे से टीला गांव आया और अपनी पत्नी को वापस लेने दिनेश के घर गया,वहां उसकी दिनेश से झड़प होने लगी, दिनेश ने गब्बर की लठ्ठ से मारपीट कर दी जिससे उसके सिर में चोट आई थी।

पत्नी के छोड़ जाने और मारपीट से आहत गब्बर ने जहर गटका
जानकारी मिल रही है कि गब्बर ने आज दोपहर 2 बजे के समय जहर पी लिया,जिससे उसकी तबीयत खराब होने लगी,गब्बर 2 घंटे तक घर मे बेहोश पडा रहा,जब परिजनो को इस बात की जानकारी लगी तो गब्बर को वह करैरा थाना लेकर आए,करैरा थाना पुलिस ने उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रैफर कर दिया। शिवपुरी अस्पताल मे डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गब्बर की पांच साल की बेटी अब अनाथ
बताया जा रहा है कि गब्बर के मौत के बाद उसकी पांच साल बेटी अनाथ हो गई। अब इस घर में गब्बर की बूढी मां ही बची है। अस्पताल में गब्बर की मौत के बाद गब्बर की पांच साल की बेटी उसकी लाश के पास खडी थी वह समझ नही पा रही थी कि उसकी मां को क्या हो गया। करैरा पुलिस ने इस मामले में लिखा पढी शुरू करते हुए गब्बर की लाश को पीएम को भेजने की तैयारी शुरू कर दी थी।