शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली की सीमा मे एक चोर नगर कोतवाल की सिर में दर्द दे रखा है,उक्त चोर लगातार माधव चौक चौराहे से लगभग 300 मीटर की दूरी पर दुकानों को अपना निशाना बना रहा है। चोर की हरकत कैमरे में कैद हो रहा है लेकिन चोर कोतवाल की पकड में नहीं आ रहा है।
चोर अपने काम को पूरे आनंद के साथ करता है। चोर सब्बल से दुकान की शटर को उखाडता है,खाता पीता है सोता है और बड़े ही आराम से निकल जाता है। बाद में कोतवाली पुलिस उसकी हरकत कैमरे में देखती है। बाजार में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे इस चौर ने मंगलवार - बुधवार की दरम्यानी रात पुराने बस स्टैंड पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लगातार चोरियों के क्रम में चोर ने मंगलवार-बुधवार की रात पुराने बस स्टैंड पर स्थित माहेश्वरी स्टोर्स पर शटर की ताले तोड़कर वहां से ड्रायफ्रूट्स, नमकीन, करीब 15 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। दुकान संचालक मयंक माहेश्वरी के अनुसार उन्हें चोरी की वारदात का पता देर रात 3:30 बजे चला जब पुलिस ने उनके घर पहुंच कर उन्हें दुकान में हुई चोरी की सूचना दी।
जिस दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है वह पुराने बस स्टैंड पर मुख्य सड़क पर स्थित है। इसके अलावा माधव चौक चौराहे पर बने पुलिस सहायता केंद्र से महज 200 मीटर की दूरी पर यह दुकान मौजूद है। माधव चौक चौराहे पर रात भर चहल-पहल रहती है। ऐसे में चोर द्वारा कारित की गई इस चोरी वारदात ने पुलिस को खुली चुनौती पेश की है।
इसके अलावा तीन दिन पहले भोला ट्रेडर्स पर हुई चोरी की वारदात भी इसी अंदाज में अंजाम दी गई थी। सभी चोरी की वारदातों में चोर जहां चोरी करनी होती है, वहीं आकर सो जाता है
भोला ट्रेडर्स के संचालक का कहना है कि जिस चोर ने उनकी दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसी चोर ने कोलारस में उसकी मामा की दुकान में भी चोरी की। इसके अलावा कई अन्य वारदातों में भी वही चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। उनका कहना है कि उक्त चोर जिस दुकान को टारगेट बनाता है, रात में उसी दुकान के आसपास सो जाता है। वही पर अपना सब्बल छिपा देता है। उसके बाद मौका पाकर एक बजे के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता है और दुकान में से ही थैला उठाकर सामान भर ले जाता है।
10 जून को कर रहे थे व्यापारी बाजार बंद
10 जून को उक्त चोर ने शहर के मुख्य बाजार गांधी चौक पर स्थित भोला ब्रदर्स दुकान को चोर ने अपना निशाना बनाया था। दुकान से चोर डेढ़ लाख रुपए का सामान भर ले गया था। शहर के माधव चौक चौराहे से कुछ दूरी पर ही स्थित शहर की मेन मार्केट में स्थित दुकान में चोरी होने के कारण व्यापारी नाराज दिखे और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए थे और बाजार बंद करने की बात कहने लगे,लेकिन एसपी के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने बाजार बंद नहीं किया था। चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया पुलिस अपना काम नही कर सकी बल्कि उसने माहेश्वरी स्टोर्स के शटर तोडकर अपना काम कर लिया। a