SHIVPURI NEWS- प्लेसमेंट ड्राइव: बेरोजगार युवाओं को बैंक और एलआईसी में मौका

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी द्वारा 14 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोर्ट रोड स्थित जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की ग्रोफास्ट ग्रुप ऑफ कंपनी भोपाल, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ग्वालियर, आईएफएफडी, मेन्यूफेक्चरिंग प्रोडक्शन शिवपुरी, इंडसड बैंक शिवपुरी, आईसर एकेडमी शिवपुरी, भारतीय जीवन बीमा निगम शिवपुरी आदि कंपनी भाग लेंगी।

जिसमें ड्रेस मेकर, सेल्स मार्केटिंग, सेल्स एग्ज्यूकेटिव, मास्टर ट्रेनर, रिसेप्सनिष्ट, ट्रेनी, बीमा अभिकर्ता, फील्ड ऑफिसर आदि पदों पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उक्त अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं एवं स्नातक पास होना अनिवार्य है।

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक/आवेदिका जॉब फेयर में भाग लेने हेतु अपने साथ सभी अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर उपस्थित हों। रोजगार कार्यालय में भाग लेने के लिए रोजगार पंजीयन लाना अनिवार्य है।

कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर पटवारी निलंबित
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से संबंधित कार्य, पीएम किसान, सीएम हेल्पलाईन आदि कार्य में लापरवाही, उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किए जाने पर तहसील शिवपुरी के पटवारी हल्का नम्बर 142 टोंका की पटवारी मीनू अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय शिवपुरी होगा।