SHIVPURI NEWS- प्रेमी के साथ फरार हुई बहन-भाई को मारते थे लोग ताने, परेशान होकर सुसाइड कर ली कल्ला ने

Bhopal Samachar
बैराड़। खबर जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम गोवर्धन से आ रही हैं जहां बीती रात एक 22 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को फांसी पर लटका देख रात में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम गोवर्धन का रहने वाला कल्ला बाल्मिक उम्र 22 साल ने रविवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि आज से 25 दिन पहले ही इसकी बहन किसी के साथ भाग गई हैं, जिसके बाद कल्ला को कई लोग ताने मारते रहते थे कि तेरी बहन अपने आशिक के साथ फरार हो गई और कई प्रकार के सवाल भी करते थे, जहां भी जाता था बस भागी हुई बहन की ही चर्चा करते रहते थे।

इन्ही तानो से परेशान होकर बीती रात कल्ला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबह जब परिजनों ने देखा की कल्ला अभी तक सोकर नहीं उठा है तो उसके कमरे में जाकर देखा तो कल्ला फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने तत्काल इस मामले की सूचना गोवर्धन थाना पुलिस को दी। गोवर्धन थाना पुलिस ने शव को पीएम भेजते हुए मामले में मर्ग कायम कर इसकी जांच शुरू कर दी है।