शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सिटी कोतवाली थानांतर्गत बताशा गली में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर शहर के एक किराना व्यवसायी ने काउंटर फोड़कर उसके साथ मारपीट कर दी। ज्वेलर्स ने की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
जानकारी के अनुसार बताशा गली में स्थित चंद्रेश ज्वेलर्स पर बुधवार की शाम करीब चार बजे शहर का किराना व्यवसायी रोहित अग्रवाल पहुंचा और चंद्रेश ज्वेलर्स के संचालक शिरिष खंडेलवाल की मारपीट कर दुकान का काउंटर फोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रोहित अग्रवाल ने शिरिष खंडेलवाल को पैसे उधार दिए थे।
इन्हीं पैसों को लेकर वह लंबे समय से तकादा कर रहा था, लेकिन जब शिरिष ने पैसे नहीं दिए तो वह बुधवार शिरिष की दुकान पर पहुंचा तथा उसकी मारपीट कर दी। मामले की शिकायत शिरिष खंडेलवाल ने पुलिस को दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।