SHIVPURI NEWS- पिछोर के रेड्डी चौराहे पर सपना बस रोकी,स्टाफ से अभद्रता और बस में आग लगाने की धमकी

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना सीमा में आने वाले रेड्डी चौराहे पर आज सपना बस ट्रेवल्स की बस को रोककर इस रूट पर नहीं चलाने की धमकी लोकल में बस चलाने वाले एक बस संचालक ने दी है। बताया जा रहा है कि सपना ट्रेवल्स की बस और धमकी देने वाले युवक की बस का परमिट आगे पीछे है इसलिए यह विवाद हुआ है। सपना ट्रेवल्स बस संचालक ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए अपनी तीनो बसे खनियाधाना थाने में रखवा दी है।

सपना ट्रेवल्स के मालिक जयसिंह रावत ने बताया कि मेरी पिछोर क्षेत्र में तीन बसे जिनका रूट शिवपुरी से चंदेरी,खनियाधाना से शिवपुरी और पिछोर से चंदेरी चलती है। वही रेड्डी चौराहे के पास स्थित सिलपुरा का रहने वाले बंटी की बस भी इसी क्षेत्र में संचालित होती है। मेरी पिछोर से चंदेरी रूट वाली बसे एमपी 033 पी 0474 बस के समय के पीछे इसकी बस चलती है।

आज शाम को चार बजे रेड्डी चौराहे पर बंटी यादव एक बोलेरो से अपने साथियों सहित आया और बस को रोक लिया और स्टाफ के साथ अभद्रता करने लगा। स्टाफ से गाली गलौज की और कहा कि तुम अपने सेठ से कह देना कि इस रूट पर बस नही चलाए नही तो चलने वाले स्टाफ को बांधकर अपने गांव ले जाऊँगा और बसों में आग लगा दूंगा।

बस के स्टाफ ने मुझे फोन पर पूरा वाक्या बताया तो मैने तीनो बसो का रेड्डी चौराहे पहुचा दिया और वही खडी करवा दी। उसके बाद तीनों बसों को खनियाधाना थाने में पहुंचा दिया। इस मामले की शिकायत खनियाधाना पुलिस से की है वह बंटी यादव पर कार्रवाई करे। जयसिंह रावत ने कहा कि हमारी बसों के सभी प्रकार के कागजात पूर्ण है बंटी यादव की चलने वाली बसों के कागज अधूरा है। अगर वह इस प्रकार से बसों में आग लगाने की धमकी देगा तो हमारी बसे कैसे चलेगी,इसलिए ही हमने अपनी तीनो बसे खनियाधाना थाने में खड़ी करवा दी है।