नरवर। शिवपुरी खबर जिले के नरवर तहसील से मिल रही है। आज दो बाइक सवार की आपस में टक्कर हो गई जिससे दोनों सवार 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार झांसी तिराहा ग्राम नरौआ से अपने बुआ के छोड़कर नरवर आ रहे अभिमन्यू गुर्जर उम्र 22 वर्ष आ रहा था। युवक अपनी बाइक लहराकर चला रहा था। काली पहाड़ी से आ रहे बाइक सवार रूपसिंह बघेल कल्याण ही बघेल अपने बेटे के साथ नानक पुर जा रहे थे। रास्ते में लहराकर बाइक चला रहे अभिमन्यू गुर्जर से बाइक में जोरदार टक्कर लग गई।
घायलों को इलाज के लिए नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां रूपसिंह बघेल की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसको शिवपुरी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है घायल का उपचार जारी है।