SHIVPURI NEWS- श्री श्याम भक्त मण्डल के द्वारा नरवर में निकाली गई, बाबा श्याम की यात्रा

Bhopal Samachar
नरवर। जिले के नरवर में श्री श्याम भक्त मण्डल के द्वारा बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा आज नरवर के लोड़ी माता मंदिर से मैन बाजार होते हुए नया बस्टेण्ड, वर्धमान रिसोर्ट पर जाकर समापन हुआ। इस मौके पर नरवर में श्री खाटू श्याम के हजारों भक्त इस यात्रा में शामिल हुए तथा नरवर नगर के लोगों के द्वारा यात्रा का माला पहनाकर फूल बरसा कर, जगह जगह श्याम भक्तों का स्वागत किया गया। इसी उपलक्ष में आज शाम 6 बजे श्री खाटू श्याम संकीर्तन, वृंदावन से पधारी गायिका श्याम सखी, गोरी साक्षी और गायक पुरुषोत्तम शर्मा बृजवासी के द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति नरवर नया बस स्टैंड के पास वर्धमान रिसोर्ट बाईपास रोड़ में की जायेगी। सभी भक्त पधारकर बाबा खाटू श्याम के भजनों का आनंद लेकर धर्म लाभ ले।