SHIVPURI NEWS- सिंधिया के घर में फिर कमलनाथ की सेंध, ज्योतिरादित्य समर्थक राकेश गुप्ता की घर वापसी, कांग्रेस की खोज खत्म

Bhopal Samachar
1 minute read
शिवपुरी। ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर में फिर मप्र कांग्रेस के नाथ कमलनाथ ने सेंध लगा दी है। इससे पूर्व कोलारस से सिंधिया निष्ठ बैजनाथ यादव ने भाजपा से प्राथमिक इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ पुन:थाम लिया अब शिवपुरी के सेठजी सिंधिया समर्थक राकेश साबला दास गुप्ता ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और 26 जून को भोपाल में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में पुनः वापसी करेंगें।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को सौंपे इस्तीफे में लिखा है कि में राकेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला शिवपुरी पद से इस्तीफा दे रहा हूं। भाजपा जनता पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओ को उपेक्षा एंव सम्मान न मिलने से में भाजपा के कल्चर को नही समझ जा रहा हूं। अत:मैं भाजपा की सदस्यता एवं जिला उपाध्यक्ष पर से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे भाजपा सभी दायित्व से मुक्त करे।
इसकी प्रतिलिपि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी भेजी गई है।

सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे राकेश गुप्ता
राकेश गुप्ता की गिनती सिंधिया समर्थकों को मे होती है। राकेश गुप्ता ने भी जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी। लेकिन भाजपा में सिंधिया कांग्रेस फिट नही बैठ रही है इस कारण ऐसा हुआ है।

राकेश गुप्ता की घर वापसी से कांग्रेस की खोज खत्म
राकेश गुप्ता की कांग्रेस में घर वापसी का राजनीतिक जानकार यह मान रहे है कि शिवपुरी विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी की खोज भी समाप्त हो गई है। भाजपा की विधानसभा से विधायक यशोधरा राजे सिंधिया है और वह प्रदेश में कैबिनेट मंत्री है। शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस के पास एक दमदार प्रत्याशी नही था। हालांकि राकेश गुप्ता के अतिरिक्त आधा दर्जन दावेदार कांग्रेस का टिकट की मांग की दौड़ में है।