शिवपुरी। शिवपुरी शहर के नो एंट्री जोन में हैवी वाहन प्रवेश कर जाते है,हालांकि इन रास्तो पर ट्रैफिक पुलिस नजर रखती है,फिर भी वाहन अवैध रूप से प्रवेश कर जाते है। वही रात में 10 बजे के बाद नो एंट्री खत्म हो जाती है,लेकिन शहर प्रवेश में रोक लगाने के लिए लगाए गए पोल टूट चूके है इस कारण हैवी ट्रैफिक थीम रोड पर फर्राटे भरने लगता है। इससे सड़क को भी नुकसान होता है साथ में शहर में आमजन की जान को भी खतरा रहता हैं।
12 बजे तक रहती है माधव चौक पर चहल पहल
शिवपुरी शहर का हद्धय स्थल माधव चौक चौराहे में गर्मियो के दिनो में रात 12 बजे तक चहल पहल रहती है। गर्मी से परेशान लोग माधव चौक चौराहे पर कुल्फी आईसक्रिम खाने आते है। रात 10 बजे नो एंट्री जोन खत्म होने ही हैवी ट्रैफिक नए फोरलेन बायपास से सीधे थीम रोड़ पर दौड़ने लगता है। थीम रोड पर धूल उड़ाते ट्रक तेज रफ्तार में आते हैं जिन्हें देखकर हर कोई भयभीत हो जाता है। ट्रकों के अलावा रात में चलने वाली वीडियो कोच बसें भी बस स्टैंड की बजाय शिवपुरी शहर के अंदर से आ जा रही हैं।
शहरी सीमा से से हैवी ट्रैफिक दौड़ने के कारण न सिर्फ शोर शराबा बल्कि धूल उड़ने की वजह से प्रदूषण भी फैल रहा है। नगर पालिका अब ग्वालियर बायपास चौराहा और गुना बायपास पर हाई लिमिट पोल लगाने जा रही है। इसी के साथ ट्रकों का शहरी आबादी वाले हिस्से में नहीं घुस पाएंगे।
यहां लगेंगे हाई लिमिट हैवी पोल,शहर का पैक करने की तैयारी
शहर में हैवी वाहनों को रोकने के लिए नपा ने 18 लाख रु. का टेंडर किया है। शिवपुरी शहर में तीन जगह पर हाई लिमिट पोल लगाए जाना हैं। इनमें से ग्वालियर बायपास और गुना बायपास चौराहा पहले से तय है। तीसरा पोल लगाने को लेकर जगह चिन्हित की जा रही है, ताकि भारी वाहन नो एंट्री के समय शहर के अंदर प्रवेश न कर सकें। नगर पालिका द्वारा पिछली बार पोल गाढ़े थे जो भारी वाहनों की टक्कर से उखड़ गए। इस बार हैवी हाई लिमिट पोल लगाए जा रहे हैं ताकि भारी वाहनों से टकराने पर भी नुकसान न हो। इससे पहले ग्वालियर बायपास, गुना बायपास पहले ही टूट गए थे। जबकि फॉरेस्ट नाका बड़ौदी के सामने, पिपरसमां रोड पर हाई लिमिट पोल लगाए थे जो ज्यादा दिन नहीं टिक पाए थे।
यह है चोर रास्ते,जहां से प्रवेश करते है वाहन
फॉरेस्ट नाके के सामने से नो एंट्री जोन में भारी वाहन घुस रहे, इससे स्कूली बच्चों को बना रहता है खतरा बड़ौदी के पास फॉरेस्ट नाके के सामने थीम रोड से फतेहपुर के लिए पक्की सड़क निकली है। इसी सड़क से भारी वाहन फतेहपुर होकर शिवपुरी शहर के अंदर नो एंट्री जोन में घुस रहे हैं। यहां शिवपुरी पब्लिक स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्यापीठ स्कूल है। इसके अलावा कॉलोनी और अब नई पुलिस लाइन भी बन चुकी है। फिर भी नो एंट्री में भरी वाहन घुस रहे हैं।
पोल के लिए 18 लाख का टेंडर
हाई लिमिट पोल के लिए 18 लाख रु. के टेंडर हो चुका है। गुना बायपास और ग्वालियर बायपास पर हाई लिमिट पोल गढ़वा रहे हैं। तीसरा हाई लिमिट पोल कहां लगाना है, यह ट्रैफिक पुलिस पर छोड़ रखा गया है। इस बार हैवी हाई लिमिट पोल रहेंगे जो भारी वाहनों के टकराने से भी न टूट पाएंगे।
केशव सिंह सगर,सीएमओ नगर पालिका
शिवपुरी नो एंट्री में घुसने पर पांच हजार जुर्माना है
नगर पालिका द्वारा हाई लिमिट पोल के लिए टेंडर किए हैं। नगर पालिका के साथ मिलकर ग्वालियर बायपास और गुना बाईपास पर हाई लिमिट पोल लगवा रहे हैं। तीसरा पोल ऐसी जगह लगाएंगे जहां से भारी वाहन घुस आते हैं। नो एंट्री में घुसने पर 5 हजार रु. जुर्माना भी है। हम समय-समय पर कार्रवाई भी करते हैं।
रणवीर सिंह यादव, थाना प्रभारी, ट्रैफिक थाना शिवपुरी