SHIVPURI NEWS- करैरा की इंडस्ट्री एरिया में प्लॉट आवंटन की तारीख घोषित, कीजिए ऑनलाइन आवेदन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। करैरा तहसील के ग्राम श्योपुरा में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र में 600 वर्गमीटर के एक प्लॉट के आवंटन हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। 25 जून को प्रातः 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संदीप उईके ने बताया कि ऐसे इच्छुक उद्यमी जो गैर प्रतिबंधित विनिर्माण क्षेत्र का उद्योग लगाने के लिए भूमि प्राप्त करना चाहते हैं वे विभागीय वेवसाइट mpmsme.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन के संबंध में जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। शुल्क भुगतान से मिली वरीयता के आधार पर प्राप्त आवेदनों का निराकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।