SHIVPURI NEWS- पति ने शराब के नशे में आकर की पत्नी के साथ मारपीट,मामला दर्ज

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना में एक 20 साल की विवाहिता ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की है। पुलिस ने पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के मुताबिक सेमरी ग्राम की रहने वाली 20 वर्षीय रूबी कुशवाह ने बताया कि 19 अप्रैल को मेरी शादी गिर्राज कुशवाह से हुई थी। पिछले माह ही मेरी शादी को एक साल हुआ है। शादी के कुछ माह बाद से ही मेरा पति गिर्राज कुशवाह शराब के नशे में मारपीट करने लगा था। इस बीच मुझे एक बेटी भी पैदा हुई इसके बाद भी मेरे पति के व्यवहार में बदलाव नहीं आया।

मोबाइल की डाटा केबल और लात-घूंसों से मारपीट

पीड़िता ने बताया कि 29 मई की रात 10 बजे मेरा पति गिर्राज शराब के नशे में घर आया और मुझसे पैसों की मांग करने लगा। जब मैंने पैसे नहीं होने की बात कही तो मेरे पति ने मोबाइल की डाटा केवल और लात घूंसो से मारपीट कर दी। अपने साथ हुई बेवजह मारपीट की बात मैने अपने भाई संजय कुशवाह को बताई।

इसके बाद मैनें सतनबाड़ा थाने में पहुंचकर अपने पति की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति कभी भी शराब के नशे में पैसों की मांग करने लगता है। पैसा देने से मना करने पर मेरा पति मेरे साथ मारपीट कर देता है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।