SHIVPURI NEWS- पीएम आवास मंजूर किसी के नाम पर और राशि किसी के खाते में ट्रांसफर,सचिव सस्पेंड

Bhopal Samachar
संजीव जाट,बदरवास। बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत में त्रिस्तरीय चुनाव से पूर्व जिन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए उन्हें तो राशि नहीं मिली जबकि जिन को स्वीकृत पीएम आवास नहीं हुए उनके खातों में राशि डाल दी गई।

जब मामला हितग्राहियों के संज्ञान में आया तो तो उनके खाते की राशि अन्य खातों में कैसे गई जांच का बिंदु बना एक हितग्राही नही बल्कि बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत बारई के 12 हितग्राहियों के साथ ऐसा हुआ कुल राशि 7 लाख अलग अलग 12 खातों में ट्रांसफर की गई जब मामला जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया तो मामले की पर पर्दादारी करने में जुट गए।

जिन आपात्र हितग्राहियों के खाते में राशि गई उन्हें बदरवास जनपद पंचायत के द्वारा राशि वसूलने का नोटिस दे डाला पूरे मामले को लेकर जिन लोगों की इसमें गलती हुई उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाने में जुट गए हालांकि जिला पंचायत ने मामला संज्ञान में लिया और बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बारई के सचिव पुरुषोत्तम कुशवाह को निलंबित कर दिया एव बदरवास जनपद कार्यालय के लेखापाल मायाराम सगर एव पंचायत सचिव पुरुषोत्तम कुशवाह एवं पर 7 लाख रिकवरी की जानी है

इन पर जिला पंचायत सीईओ ने दिए बसूली के आदेश
वित्तीय अनियमितता किए जाने पर सरपंच सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले में ग्राम पंचायत बारई वित्तीय अनियमितता के संबंध में पद से पृथक करने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा की गई कार्रवाई में ग्राम पंचायत बारई अंतर्गत वित्तीय अनियमितता किए जाने पर जनपद पंचायत बदरवास की सहायक लेखाधिकारी मायाराम सगर एवं तत्कालीन पंचायत सचिव बारई वर्तमान में निलंबित पुरुषोत्तम कुशवाह को कारण बताओ नोटिस दिया है।

इन खातों में जाना थी पीएम आवास की राशि गई इन खातों में

1-हितग्राही-- सोनू कुशवाह की जगह प्रकाश कुशवाह के खाते में 105000 राशि डाली गई
2-बादाम कुशवाह की जगह भूरिया बाई के खाते 65000 राशि डाली गई
3--रामकिशन यादव की जगह शीला बाई के खाते में 25000 डाली गई
4--कृष्ण भान कुशवाह की जगह कृष्ण भान गणेश राम के खाते में 105000 डाली गई
5--चुखरा कुशवाह की जगह चुखरू मुन्ना कुशवाह के खाते में 65000 राशि डाली गई
6--भूरिया बाई की जगह सुमन श्रीवास्तव के खाते ने 105000 राशि डाली गई
7--कप्तान कुशवाह की जगह जितेंद्र कुशवाह के खाते में 65000 राशि डाली गई
8--भगवान सिंह की जगह भगवान जाटव के खाते में 6500 हजार राशि डाली गई
9--रुक्मणि बाई की जगह वीरेंद्र के खाते में 25000 हजार राशि डाली गई
10-- सूरज बाई की जगह भागो बाई के खाते में 25000 हजार राशि डाली गई है
11-- भरोसा राम की जगह प्रेम नारायण के खाते में 25000 हजार राशि डाली गई
12-- श्री राम कुशवाह की जगह लखन सिंह के खाते में 25000 राशि डाली गई
नोट-इस प्रकार बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बारई में 12 स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के 12 हितग्राहियों के खाते की जगह अन्य हितग्राहियों के खाते में 700000 राशि डाली गई जिससे 12 हितग्राहियों को जनपद पंचायत के द्वारा नोटिस बसूली हेतु दिया गया है

मेरे डोंगल का दुरुपयोग हुआ हैं
मुझे निलंबित कर दिया गया है एवं मुझे जो नोटिस मिला था मैंने उसका जवाब भी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में दिया है मेरे द्वारा उक्त हितग्राहियों के खाते में राशि नहीं डाली गई है मेरे डोंगल का दुरुपयोग किया गया है
पुरुषोत्तम कुशवाह ,सचिव ग्राम पंचायत बारई

सचिव को निलंबित कर दिया है
हमारे द्वारा सचिव को निलंबित कर दिया गया है एवं जिनके प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों में के खाते में राशि डाली जानी थी उनकी बजाय अन्य खातों में राशि डाली गई है उसकी वसूली हेतु भी दे दिया गया है
एल एन पिप्पल सीईओ जनपद पंचायत बदरवास

वेतन से रिकवरी होगी
हमारे द्वारा बदरवास जनपद पंचायत के लेखापाल मायाराम सागर एवं एक अन्य कर्मचारी से 700000 की रिकवरी हेतु नोटिस दिया गया है उसका जवाब 15 दिन मांगा है अगर जवाब नहीं दिया तो उनकी वेतन से रिकवरी की जाएगी
उमराब मरावी,जिला पंचायत सीईओ शिवपुरी

नोटिस दिए गए है
हमारे द्वारा प्रत्येक खाताधारक जिनके खाते में राशि गलत गई है उनको नोटिस दे दिए गए हैं हितग्राही उनसे बचने का प्रयास किया जा रहा है जिनमें एक हितग्राही के द्वारा जिनके खाते में गलत रात गई थी उसने वापस भी कर दी है
दिनेश ओझा,सचिव ग्राम पंचायत बारई