शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित सत्र 2022-23 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम डीएलएड नियमित परीक्षा प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन सामान्य शुल्क के साथ भरे जा रहे हैं।
विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के कियोस्क, पोर्टल के माध्यम से 20 जून तक इसे भर सकेंगे। तिथि के बाद नियत शुल्क के अतिरिक्त 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 25 जून आवेदन किए जा सकेंगे।