SHIVPURI NEWS- करैरा के करोठा काण्ड के हत्यारोपी का हाथ में हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी का वीडियो वायरल

Bhopal Samachar
करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करोठा गांव से एक व्यक्ति द्वारा धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाथ में बंदूक लेकर एक युवक कुछ लोगों को जान से खत्म कर देने की बात कर रहा है। जानकारी के अनुसार इस वीडियो का संबंध करोठा गांव में बीते रोज हुई हत्या से जुड़ा है। हत्या के इस मामले में आरोपी बने एक युवक का यह वीडियो बताया गया है।

बता दें मछावली तिराहे पर मंगलवार की सुबह 40 साल के गिरवल पाल का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। युवक 10 जून से घर से लापता था। मंगलवार की सुबह 7 बजे से शव दोपहर साढ़े तीन बजे तक शव पेड़ पर ही लटका रहा था। परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए आरोपियों पर मामला दर्ज करने की मांग की थी।

पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे अंशुल पाल की शिकायत पर करोठा गांव के रहने वाले रहीश, प्रह्ललाद, जयेन्द्र सिंह, जरदान यादव, लला पुत्र सियाराम यादव, राहुल, अनिल, वीरेन्द्र यादव के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। तब कहीं जाकर शव को पेड़ से उतरवाया गया था।

जान से मारने आया था आरोपी घर
करोठा गांव के रहने अर्विन्द बघेल ने बताया कि मंगलवार की शाम 7 बजे में भज्जू बघेल के घर पर बैठा हुआ था इसी दौरान रहीश यादव हाथ में बंदूक लेकर भज्जू के घर आ धमका और गालियां देते हुए गोली मारने की बात कहने लगा। मैं और भज्जू ने घर के कमरे में छुपकर अपनी जान बचाई। इस बीच रहीश यादव लगातार बन्दुक से गोली मारकर जान से ख़त्म करने की धमकी देता रहा।

अर्विन्द बघेल ने बताया में और भज्जू मंगलवार को मरने वाले समाज भाई गिरवल पाल के घर और जहां फांसी लगाई थी उस स्थान पर चले गए थे। जहां लोगों ने धरना देकर आरोपियों पर मामला दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने आठ लोगों पर हत्या की धाराओं में मामला पंजी बद्ध किया था उनमें से एक रहीश यादव भी था। इसी के चलते रहीश हमें धमकाने हमारे घर आ गया था।

इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज करा दी गई थी। इस मामले में करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि उक्त वीडियो और शिकायत हमारे पास आई है लेकिन इस घटना का संबंध बीते रोज हुई घटना से जुड़ा नहीं है। वीडियो में आरोपी रहीश यादव ही दिख रहा है। मंगलवार से ही करोठा गांव में पुलिस तैनात है आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।