करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा से मिल रही है कि थाना क्षेत्र में फोरलेन सडक पर एक दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है वही एक क्लीनर के घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जा है। वही मृतक ड्राइवर की मौत के बाद उसे पीएम के लिए भेजते हुए पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को सिंध नदी के पुल से आगे फोरलेन पर एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे उसके पीछे चल रहे ट्रक चालक ने आगे वाले ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ड्राइवर भूरा सिंह उम्र 50 साल निवासी उरई और क्लीनर चंदन सिंह उम्र 42 साल निवासी उरई दोनो घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मौके से किसी राहगीर ने इस एक्सीडेंट की सूचना अमोला थाना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की केबिन मे फसे ड्रायवर और क्लीनर को बहार निकला,और डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भर्ती कराया। ड्राइवर भूरा सिंह की हालत गंभीर थी और घायल क्लीनर को मामूली चोटे आई थी। आज दोपहर मे गंभीर अवस्था में घायल ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
क्लीनर चंदन सिंह ने बताया कि अचानक मारे ब्रेक
अस्पताल में घायल चंदन सिंह ने बताया कि हमने कानपुर से अहमदाबाद के लिए पेपर रील भरे थे,उसको खाली करने के लिए हम जा रहे थे करैरा रोड पर अचानक आगे वाले ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक मार दिए जिससे हमारा ट्रक आगे वाले ट्रक में जा घुसा,ड्रायवर भूरा सीट और स्टेयरिंग में फसा रहा था पुलिस और अन्य लोगों की मदद से उसे बाहर निकला,भूरा की सीने में स्टेयरिंग जा घुसी थी जिससे उसकी हड्डियां टूट गई और आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक भूरा सिंह के नहीं आए अभी परिजन
बताया जा रहा है कि ड्राईवर भूरा सिंह की मौत की खबर उसके परिजनो को उरई कर दी है। पुलिस ने भूरा सिंह की लाश को पीएम हाउस के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के पजिरनो का इंतजार रही है,जिससे आगे की कार्रवाई हो सके।