शिवपुरी। तांडव सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जागवीर सिंह परमार जी के निर्देशन एवं प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आज तांडव सेना संगठन की शिवपुरी इकाई ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ एकजुट होकर फिल्म आदि पुरुष के विरोध में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें अपने संगठन की मंशा को साफ शब्दों में न सिर्फ समझाया बल्कि यह भी चेताया कि, हिंदू धर्म एवं उसकी सभ्यता और संस्कृति से किसी रूप में खिलवाड़ को पसंद नहीं किया जाएगा, जब-जब और जहां-जहां हिंदू भाई एवं बहन अपने आप को अकेला महसूस करेंगे वहां-वहां तांडव सेना उनके साथ खड़ी मिलेगी, हम सदैव अपने हिंदू भाईयों की ढाल बनके उनके आगे खड़े रहेंगे।
कोई अन्य समाज उनको अकेला एवं मजबूर समझने की चेष्टा भी न करे, ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म जो हम हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर फिल्मांकित की गई तथा हमारे पूज्य ग्रंथ रामायण के आधार को मानते हुए बनाई गई है।
कतई भी न तो देखने योग्य है और न ही किसी भी सूरत में प्रचारित योग्य है, सेंसर बोर्ड द्वारा इस फ़िल्म के संबादों को बिना सुने और समझे इस तरह से पास करना,कहीं न कहीं हिंदू धर्म के आराध्य ग्रंथ रामायण के पात्रों को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है जिसे तांडव सेना कभी बर्दाश्त नहीं करेगा, इस फिल्म के स्तरहीन संबाद जैसे "कपड़ा तेरे बाप का तेल तेरे बाप का तो जलेगी भी तेरे बाप की" " तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उसकी हम लंका लगा देंगे" आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।
मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेष नाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा है, आदि आदि तरह के संबादों ने हिंदू धर्म की आस्था को दुखित किया है।इस फ़िल्म को तांडव सेना ने देशव्यापी मुद्दा माना है तथा इसमें जब तक सुधार न हो तब तक इसे सिनेमाघरों में न चलाया जाए ऐसा आह्वान शासन एवं प्रशासन से किया है।
ज्ञापन के दौरान जिले की सारी कार्यकारिणी व सदस्य उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर, मीडिया प्रभारी गुरविंदर सिंह चीमा,कोषाध्यक्ष मोनू अग्रवाल, जिला सहायक मंत्री रविंद्र सिंह तोमर,जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण लक्षकार, मुख्य सलाहकार मजबूत सिंह धाकड़ जिला उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दामोदर रावत, जिला ऑडिटर अमन बंसल, कल्याण सिंह ठाकुर,अंकित शर्मा ,गोलू शर्मा,सत्यनारायण शर्मा,कल्याण कुशवाहा, ललित कुशवाहा,राहुल कुशवाहा,गुलशन कुशवाहा,शुभम कुशवाहा,सोनू व्यास,रुद्र प्रताप सिंह, एवम अन्य साथी गण उपस्थित रहे।