SHIVPURI NEWS- पोस्ट ऑफिस की कमान को अच्छे से संभाला आकाश ने, ग्रामीणों ने की खूब तारीफें

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खोड़ कस्बे में स्थित पोस्ट ऑफिस की कमान जब से पोस्ट मास्टर आकाश प्रजापति के हाथों आयी है तभी से पोस्ट ऑफिस की छबि में सुधार देखने को मिला है चाहे फिर सेवाओं की बात की हो या टाइम टेबल की लोगों ने पोस्ट मास्टर प्रजापति के काम को लेकर बड़ी तारीफ की है

क्योंकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर पोस्ट ऑफिस की कई सेवाएं दिनों दिन लोगों के बीच पोस्ट ऑफिस पंहुचा रहा है ठीक इसी प्रकार पिछले दो माह से मप्र सरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पात्र महिलाओं के आवेदन पंजीकृत हुए हैं।

उसी समय से मास्टर आकाश ने सर्विस समय के 4 घंटे अतिरिक्त समय देकर महिला हितग्राहियों के खाते खोलना एवं DBT सक्रिय करने का लगातार काम किया है इस प्रकार पोस्ट मास्टर आकाश प्रजापति ने बताया कि हमारे यहाँ पिछोर खोड़ तहसीलदार महोदय श्री आर्य जी ने निरीक्षण के दौरान सराहना की है क्योंकि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के काम को लेकर पिछले सप्ताह से महिलाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है जिनमें दर्जन से अधिक पंचायत बाले हितग्राही भी शामिल हुए है।

जो 25 किलोमीटर तक का सफर करके खाता खुलवाया है हमने उनका टीम साथियों के साथ मिलकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम समय पर किया है इस प्रकार बताया कि हमारे यहाँ दो सैकड़ा से अधिक DBT सक्रिय एवं 1 हजार के लगभग नए खाते हितग्राही खुलवा चुके है चाहे फिर वह पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राही हो या मुख्यमंत्री लाडली बहना की पात्र महिलाएं हम सभी का काम कर रहे है इसी लगन से खुश होकर कुछ लोगों ने 15 अगस्त पर सम्मानित करने की बात कही है।