शिवपुरी। शिवपुरी शहर में चिंताहरण मंदिर के सामने बुधवार की रात एक केवट परिवार में आयोजित शादी समारोह में मिस्टर मगरमच्छ बिन बुलाए पहुंच गए। समारोह में मगरमच्छ के आने की सूचना पर मेहमानों के कम्फर्ट में खलल हुआ तो बिना बुलाए गए मेहमान को खूंटे से बांध दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात चिंताहरण मंदिर के सामने रहने वाले एक केवट परिवार में शादी समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। करीब दो सैकड़ा मेहमान समारोह में शिरकत करने आए थे और शादी की दावत चल रही थी। इसी दौरान पास ही स्थित जाधव सागर तालाब से लगभग 15 फीट का मगरमच्छ घर में घुस आया। मगरमच्छ को देख मेहमानों में जब भगदड़ मची तो परिवार के युवकों ने मगरमच्छ को पकड़ कर रस्सी से खूंटे से बांध दिया। इसके बाद फॉरेस्ट बुलाने पर भी नहीं पहुंचे फॉरेस्ट कर्मी तो वापस तालाब में छोड़ा
विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई परंतु जब दो से तीन घंटे तक कोई फॉरेस्ट कर्मी वहां नहीं पहुंचा तो दावत का कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवकों ने मगरमच्छ को वापस तालाब में ही छोड़ दिया । उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही इनके घर पर मगरमच्छ निकला था जिसे घर के आंगन में बांध दिया था।
दूल्है के भाई ने कहा
6 मेरे चचेरे भाई की शादी का समारोह चल रहा था। करीब दो सैंकड़ा मेहमान घर में आए थे दावत चल रही थी, इसी दौरान मगरमच्छ आ गया तो हमने मगरमच्छ को पकड़ कर बांध दिया। फारेस्ट को फोन किया परंतु फारेस्ट कर्मचारी नहीं आए। अंततः रात में हमने मगरमच्छ को वापिस तालाब में ही छोड़ दिया
राहुल केवट, मगर को पकड़ने वाला युवक