करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला क्रमांक 1 से मिल रही है कि अमोला क्रमांक 1 में निवास करने वाला एक परिवार गर्मी से बचने के लिए छत पर सो रहा था चोरों ने मौके का फायदा उठाया और नीचे घर में ताला तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार अमोला थाना क्षेत्र के क्रमांक 1 रहने वाले चतुर्भुज वर्मा बुधवार की रात खाकर अपने घर की छत पर परिवार सहित सोने चले गए। इस बात का मौके पर फायदा उठाकर चोरों ने ताले तोड़कर चोरो ने ग्रह प्रवेश कर लिया। चोर घर में से मोटरसाइकिल व एलईडी चोरी कर ली। सभी ने सुबह उठकर देखा तो घर के गेटों के लॉक टूटे पड़े हुए थे। और घर से मोटरसाइकिल सहित एलईडी गायब थी घर में हुई चोरी की शिकायत परिजनों ने पुलिस को की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश करने में जुट गई।