बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे से आ रही हैं जहां एक किराने की दुकान में रात के समय आग भड़क गई। कई घंटो की मशक्कत के बाद पानी के टैंकर और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किराना दुकान के संचालक को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा हैं।
जानकारी के अनुसार बदरवास कस्बे में हनुमान मंदिर के सामने गुरुवार रात करीब एक बजे कुछ लोगों को दुकान से आग की लपटें उठती दिखाई दी। तत्काल दुकान में लगी आग की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी के टैंकर और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। किराने की दुकान में आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
किराना दुकान के संचालक विष्णु गर्ग ने बताया कि मैं अपने पिता के इलाज कराने एक दिन पहले ही इंदौर आया हुआ हूं। इसी के चलते गुरुवार को दुकान बंद थी। आगजनी की इस घटना से मुझे करीब 3-4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।