करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना की सीमा में आने वाले गांव कारोेठा से मिल रही है कि ग्राम करोठा में रहने वाला युवक पिछले 4 दिन से लापता युवक गांव के बाहर पेड़ पर टंगा मिला है। युवक की 4 दिन पूर्व गांव के लोगों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी थी। इसके बाद युवक गायब हो गया था।
सूचना मिलने के बाद मौके पर परिजन सुबह सात बजे पहुच गए। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने के आरोप लगाते हुए पेड़ से शव उतारने से पहले आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।
इधर, पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देने तक सीमित रही। इसी बात के चलते मृतक का शव कई घंटों तक पेड़ पर लटका रहा। दोपहर 1 बजे तक शव पेड़ पर ही लटका रहा, पुलिस ने मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर परिजन शव को पेड़ से उतरवाने के लिए राजी हुए।
पत्नी बोली - पति के साथ की थी मारपीट
लापता हुए 40 साल के गिरवर पाल पुत्र आशाराम पाल का शव आज मछावली तिराहे के पास नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। गिरवर पाल के साथ 10 जून की रात रहीश यादव, प्रह्लाद यादव, लल्ला यादव और राहुल यादव ने मारपीट कर दी थी। तभी से गिरवर पाल घर से लापता था। पुलिस में गिरवर पाल की पत्नी राजवती ने अपने पति के साथ हुई मारपीट की शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
जब आरोपितों को शिकायत के वारे में लगा तो उनके द्वारा लापता गिरवर पाल की पत्नी राजवती को धमकाया गया। इसकी भी शिकायत राजवती ने सोमवार को थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आज लापता हुए गिरवर पाल का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने गिरवर की ह्त्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाने के आरोप लगाए हैं।
करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं। उनके आवेदन के आधार पर 302 या फिर 306 आपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया जाएगा साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।