करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में आने वाले सिरसौद गांव से मिल रही है कि सिरसौद गांव में निवास करने वाले एक युवक को बंधक बनाकर,मुंह बांधकर पानी से भरने वाली लेजम से डेढ़ घंटे तक मारपीट की गई। युवक को उसके परिजनों ने आजाद कराया है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले पिता और उसके 2 बेटों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच में लिया है।
सिरसौद गांव में निवास रकने वाले रतीराम पिता शिवचरण लोधी उम्र 32 साल ने बताया कि कुछ समय पहले दीपक कोली पर बलातकार का मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में मैंने पीड़ित पक्ष का सहयोग किया था, तभी से दीपक कोली मुझसे रंजिश रखता था। शनिवार की सुबह में कुरयाना बस स्टैण्ड पर खड़ा था। मुझे ट्रैक्टर की किश्त भरने करैरा जाना था, तभी दीपक कोली, दीपक का पिता प्रकाश कोली, दीपक का भाई रामेश्वर कोली आए और मारपीट करते हुए मुझे घसीटते हुए अपने घर पर ले गए।
जहां एक कमरे में उन्होंने मेरे हाथ-पैरों को रस्सी से बांध दिया और मेरे मुहं को भी बांध दिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर मेरी पानी की लेजम से पिटाई शुरू कर दी। तीनों लोग मुझे करीब डेढ़ घंटे तक पीटते रहे। इसकी सूचना मेरे परिवार को लग गई थी।
मौके पर पहुंचकर मेरे परिजनों ने मुझे आजाद कराया। तीनों लोग जब मुझे घसीटते हुए अपने घर ले जा रहे थे। इसी दौरान मेरा मोबाईल और ट्रैक्टर की किश्त भरने के लिए रखे 80 हजार रुपए कहीं गिर गए। उपचार कराने के बाद इसकी शिकायत अमोला थाना में दर्ज कराई है। पुलिस तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।