नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर नगर से मिल रही हैं कि भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष आज नरवर नगर की सड़कों पर लोगों को हाथ ठेला पर सब्जी बेचते हुए दिखे। भाजपा के इस पदाधिकारी ने अपनी इस हालत का जिम्मेदार भाजपा को बताया है।
उपाध्यक्ष का कहना है कि इलाज के नाम पर लाखों लोगों को इलाज कराने की बात करने वाली भाजपा सरकार मेरी मां का इलाज नहीं करा पा रही है। इलाज मै पैसा खर्च खर्च करते मुझे अब इलाज और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए सब्जी बेचनी पड़ रही है।
नरवर कस्बे के रहने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी का कहना है कि मैं भाजपा में तीन वर्षों से काम कर रहा हूं लेकिन आज तक मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मेरी मां पिछले कई वर्षों से पैरालिसिस के कारण बिस्तर पर हैं। मां के इलाज के लिए मैंने कई नेताओं से मदद मांगी लेकिन मेरी किसी ने भी मदद नहीं की। कई बार क्षेत्रीय नेता मुझे अपने साथ मदद का आश्वासन दिलाने की कहकर भोपाल तक ले गए लेकिन मेरे मां के लिए उपचार के संबंध में किसी भी नेता ने मदद नहीं की।
अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी का कहना है कि मैं उपेक्षा का शिकार हुआ हूं। अब मैं हर रोज सब्जी का ठेला लगाकर अपनी मां के उपचार के लिए पैसे एकत्रित करूंगा, और उनका उपचार कराऊंगा।