SHIVPURI NEWS- नरवर मे गोठ से गायब हुए नाबालिग बच्चों को पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया बरामद

Bhopal Samachar
नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में आयोजित मंगलवार की शाम सामाजिक की गोठ कार्यक्रम से 2 नाबालिग बच्चे गायब हो गए थे। इस गोठ में कुशवाह समाज के ग्रामीण अंचल के सैकड़ों समाज बंधु शामिल हुए थे। सामाजिक कार्यक्रम में उमड़ी भीड मे से 2 नाबालिग बच्चे गायब हो गए थे। जिसकी रिपोर्ट नरवर थाने में की गई। पुलिस ने आज सुबह इन बच्चों को बरामद कर लिया है।

नरवर नगर के वार्ड क्रमांक 2 में कुशावाह समाज का एक सामाजिक कार्यक्रम था इस कार्यक्रम में नरवर नगर सहित ग्रामीण अंचल सहित सैकडो समाज बंधु एकत्रित हुए थे। सामाजिक कार्यक्रम में उमड़ी भीड में से दो बच्चे सोनू कुशवाह पिता उत्तम कुशवाह उम्र 17 साल निवासी वार्ड क्रमांक 2 कस्बा नरवर और आकाश कुशवाह पिता जग्गू कुशवाह उम्र 10 वर्ष निवासी बाड़दा थाना अमोला गायब हो गए थे।

इस मामले की सूचना नरवर थाने में दी गई। नरवर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बुधवार की दोपहर के दोनों बच्चों को नरवर के किले से बरामद करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।