शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के पतारा गांव के पास फोर लेन हाईवे पर एक बियर से भरा हुआ ट्रक पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। क्लीनर को मामूली चोट आई है। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ट्रक भोपाल से बियर भरकर आगरा की ओर जा रहा था इसी दौरान शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे पतारा गांव के पास ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो जाने के चलते ट्रक हादसे का शिकार हो गया और सड़क किनारे नीचे जाकर पलट गया।
ट्रक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही ट्रक में भरी बीयर चारों ओर फैल गई। इस हादसे में कानपुर के रहने वाले नितेश शर्मा पुत्र मनोज शर्मा उम्र 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
साथ ही ड्राइवर नितेश के मौसी का लड़का धीरज शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा उम्र 18 वर्ष को मामूली चोट आई है। सुभाषपुरा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जिससे ट्रक में भरा माल चोरी नहीं हो सका। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।