SHIVPURI NEWS- किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास—जहर पी लिया कारण ​शासन का लुटेरा विभाग

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक किसान को स्वास्थ्य लाभ के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि किसान ने जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। किसान ने बताया कि उसका बिजली विभाग के कारण नुकसान हो गया,विभाग ने समय पर ट्रांसफार्मर नही बदला जिससे उसकी फसल खराब हो गई। मामला कोलारस के अनुविभाग के खतौर पंचायत का हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम खतौरा निवासी जगदीश कुशवाह नामक किसान ने अपने खेत में सब्जी की फसल उगाई थी। समय पर पानी न मिलने के चलते उसकी सब्जी की फसल खराब हो गई। किसान का कहना है कि उसकी फसल बिजली विभाग की उदासीनता के चलते खराब हुई है। बिजली विभाग ने बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं रखा जिससे वह अपनी फसल में पानी नहीं दे पाया इसी के चलते उसकी फसल खराब हो गई यही वजह रही उसने कीटनाशक दवा पीकर सुसाइड करने का प्रयास किया।

किसान जगदीश कुशवाह का कहना था कि उनके गांव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर कभी भी खराब हो जाता है। एक बार बिजली के ट्रांसफॉर्मर में बिजली विभाग के सुपरवाइजर मोहम्मद शब्बीर कुरैशी के कहने पर तेल डलवाया। इसके बाद जब बिल की बारी आई तो गांव वालों ने 70 हजार रुपए इकट्ठे करके दे दिए, ताकि गांव में लाइट आ सके, लेकिन इसके बावजूद भी विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। वह जब भी बिजली के ट्रांसफार्मर रखवाने की बात लेकर विद्युत कंपनी के आफिस जाते तो वहां जिम्मेदार भगा देते और बिजली का ट्रांसफॉर्मर रखने को तैयार नहीं है।

जगदीश कुशवाह ने बताया कि मेरे पास आधा बीघा जमीन है उस जमीन पर मैने सब्जी की फसल की थी बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब होने की वजह से में सब्जी में पानी नहीं दे पाया जिससे मेरी सब्जी की फसल खराब हो गई।इस मामले में बिजली कंपनी के सुपरवाइजर मोहम्मद शब्बीर कुरैशी का कहना है कि जगदीश कुशवाह को नहीं जानतें है और न ही वह इस प्रकार उसके कनेक्शन के बारे में बता पाएंगे। कल सुबह ऑफिस जाकर देखकर ही बता पाऊंगा। उस क्षेत्र से किस वजह से बिजली का ट्रांसफॉर्मर को उठाया है।