शिवपुरी। बस स्टैंड से आगे पोहरी रोड स्थित रेलवे फाटक पर 17 जून को रेलवे विभाग मेंटेनेंस कराने जा रहा है। इसलिए रेलवे फाटक कल पूरे दिन बंद रहेगा। रेलवे की तरफ से ट्रैफिक थाना पुलिस को लेटर जारी किया है, ताकि ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके।
मेंटेनेंस कार्य सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस बीच फाटक बंद रहेगा। ऐसे में ट्रैफिक पिपरसमा रोड से फतेहपुर और मनियर-इटमा रोड पर शिफ्ट होगा। पोहरी तरफ से आने वाले वाहन सिंह निवास पुल से फोरलेन होते हुए उक्त दोनों वैकल्पिक मांगों से आ जा सकेंगे।