SHIVPURI NEWS- मादा चीता आशा ने किया झांसी-शिवपुरी फोरलेन को क्रॉस,अमोला सबरेंज की करमई में लोकेशन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सीमा से लगे कूनो नेशनल पार्क से बीते 10 दिन से फरार मादा चीता आशा की लोकेशन अमोला सबरेंज मे मिल रही है। आशा तीन दिन पूर्व माधव नेशनल पार्क की सीमा में विनेगा आश्रम के पास देखी गई थी। आशा ने फोरलेन क्रॉस करते हुए माधव नेशनल पार्क से होते हुए करमई के जंगलों में देखी गई है।

झांसी-शिवपुरी रोड भी क्रॉस,सिंध के पास देखी गई
जानकारी मिल रही है कि आशा ने झांसी शिवपुरी रोड को भी क्रॉस करते हुए अमोला सबरेंज की करमई वीट में लोकेशन मिल रही है। मादा चीता आशा के प्रेग्नेंट होने की उम्मीद होने के कारण माधव नेशनल पार्क और कूनो नेशनल पार्क की टीम उसे ट्रैक कर रही है। बताया जा रहा है कि आशा बीते रात से करमई के जंगलों में देखी जा रही है।

11 चीते है कूनो के बडे बाडे में कैद,7 चीतो ही खुले जंगल में
फिलहाल 7 चीतों को ही बाड़े से कूनो के खुले जंगल में छोड़ा गया है। 11 चीतों को बड़े बाडे में कैद है। अगर सभी चीतो को खुले में रिलीज करने के बाद स्थिति और भी बिगड़ने की संभावना बन सकती है। इसे देखते हुए वन विभाग को बहुत जल्दी आवश्यक कदम उठाने होंगे, इसकी कवायद भी चल रही है लेकिन, उसमें कुछ और वक्त लग सकता है।

बड़े बाडे़ में कैद होकर रह रहा पवन
कूनो नेशनल पार्क से सबसे पहले बाहर निकल कर रिहायशी इलाकों के आसपास देखे जाने के बाद शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क तक पहुंच चुके नर चीते पवन को वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा परेशानी से बचने और चीते की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी भी बड़े बाडे़ में कैद किया हुआ है। पवन को खुले जंगल और मन माफिक जगह पर घूमना फिरना और पसंदीदा शिकार करना बेहद पसंद है।

कैद रखने से बढ़ता है स्ट्रैस
कूनो के अधिकारी और मैदानी अमला उसके इस रवैया से बेहद परेशान था। इस वजह से उसे कैद किया हुआ है। ऐसे में पवन को स्ट्रेस होना लाजमी है। खुद वन विभाग के अधिकारी बार-बार कह रहे हैं कि चीतों को वह बाडे़ में रखने नहीं लाए हैं। उन्हें एक महीने से ज्यादा समय तक बाडे़ में रखना ठीक नहीं है।

गौरव और शौर्य भी कर देते है कूनो की सीमा को क्रॉस
कूनो नेशनल पार्क में अकेले पवन और आशा ही ऐसे चीते नहीं हैं जो कूनों के जंगल के बाहर घूम-फिर रहे हों। गौरव और शौर्य चीतों की जोड़ी भी कूनो नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर टिकटोली और मोरवन गांव के आस पास देखी जा चुकी है। गौरव और शौर्य दोनों एक साथ अपनी मस्ती में मस्त रहते हैं। वह बहुत ज्यादा भागदौड़ करना और बाहर आना-जाना कम पसंद करते हैं।

धात्री चीते को किया जा सकता है रिलीज
कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी बड़े-बाड़े में रह रही धात्री चीते को वन विभाग कभी भी खुले जंगल में रिलीज कर सकता है। इस चीते को वन विभाग का अमला पिछले करीब 15 दिनों से बाडे से पकड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई थी। शुक्रवार को संभावनाए बन रही हैं कि, इसे पकड़कर छोड़ दिया जाएगा। यह चीते के पकड़े जाने के बाद तय हो सकेगा, पीसीसीएफ जेएस चौहान ने शुक्रवार को किसी भी चीते के रिलीज नहीं किए जाने की बात फोन पर कही है।

इनका क्या कहना
सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि आशा शिवपुरी रेंज इलाके में है। अब वह माधव नेशनल पार्क से बाहर है। हमारी टीम उस पर निगरानी रखे हुए है।