शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट से मिल रही हैं जहां आज एक परिवार ने कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं, मामला प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या तक पहुंचा है। भाई का कहना है कि उसके छोटे भाई की हत्या उसकी प्रेमिका और उसके पिता ने मिलकर की है। प्रेमिका पिता के साथ घर गई और दोनो ने मिलकर बेटे की तोलिया से गला घोट कर हत्या कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खिरिया थाना दिनारा के रहने वाले मेहरबान पुत्र कल्याण कुशवाह ने बताया कि मेरा छोटा भाई पुष्पेंद्र कुशवाह, आशीष इलेक्ट्रिकल की दुकान पर काम करता था वार्ड नं 2 रामकिशन साहू के मकान में किराए से रहता था। इसी दुकान पर राजकुमार प्रजापति भी काम करता था दोनों में आपस में मेल मिलाप होने से राजकुमार की बेटी प्रियांशी का अफेयर पुष्पेंद्र के साथ चलते लगा। तथा दोनों एक दूसरे से मिलते भी थे।
मृतक के भाई का कहना है कि 2 जून 2023 को पुष्पेंद्र दुकान से खाना खाने के लिए दोपहर 12 बजे दुकान से अपने घर चला गया था तथा राजकुमार ने अपनी बेटी को पुष्पेंद्र के साथ में लिया और राजकुमार ने अपनी बेटी को पूरे प्लान के साथ समझाया और पुष्पेंद्र के घर जाकर उसकी गला घोट कर हत्या कर उसे जीने के पास टिका कर चले गए।
कई बार फोन करने के बाद भी नहीं उठाया था पुष्पेंद्र ने अपने भांजे का फोन
भांजे चंदन कुशवाह निवासी देवरी ने बताया कि मैं भी यही काम करता था, जब मैंने 3:30 बजे मैं कमरे पर गया तो अंदर से मेन गेट बंद था। फिर मैंने पुष्पेंद्र को फोन किया तो उसका फोन दुकान पर था। इसके बाद शाम 5:30 बजे पुन: मैं फिर पुष्पेंद्र के पास कमरे पर गया। तब भी मेन गेट नहीं खुला तो मैंने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची। तब जाकर गेट खुलवाये तथा अंदर देखा तो पुष्पेद्र के गले से तोलिया बंधी थी और पुष्पेंद्र जीना से टिका हुआ बैठा था बगल में दवाई की शीशी रखी थी, गिलास में घोल भी रखा था। तथा एक डायरी पेन भी रखाी थी, और मोबाइल भी रखा था।
प्रियांशी और पुष्पेंद्र की बात घटना के पूर्व हुई हैं तथा प्रियांशी दो तीन दिन से प्रतिदिन कमरे पर जा रही थी, तथा घटना के दिन प्रियांशी व राजकुमार भी दोनों पुष्पेंद्र के कमरे पर गये थे इसी प्रकार दोनों ने मिलकर पुष्पेंद्र की हत्या की हैं, जिसका अपराध पंजीबद्ध किया जाना न्याय हित में हैं।
इनका कहना है
मेडिकल रिर्पोट में जहर और फांसी से मौत लिखा आया है,जब बॉडी को उतारा गया था तो इनका कोई परिजन नही था। मरने वाले युवक ने सुसाइड नोट भी छोडा था।
खनियाधाना टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया