शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के तहत तीन दिन पहले ही महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये की राशि अंतरित की गई है। अभी राशि भेजे हुए तीन दिन ही हुए हैं कि एक लाड़ली बहना साइबर ठगी का शिकार हो गई और उसके खाते से हैकर ने योजना के आए 1 हजार रुपये उड़ा दिए। जब महिला बैंक गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। महिला का कहना है कि अब इसकी पुलिस में शिकायत करेगी।
रंजीता पुरी निवासी दर्पण कालोनी ने बताया कि मेरा खाता बैंक ऑफ इंडिया है । मेरे खाते में लाड़ली बहना योजना के एक हजार रुपये तो आ गए, लेकिन मुझे प्राप्त नहीं हुए। रंजीता ने बताया कि 11 जून को उसके मोबाइल पर एक हजार रुपये खाते में आने का मैसेज प्राप्त हुआ था। जब रंजीता पुरी । मैसेज आया तो खुशी भी हुई, लेकिन इसके अगले ही दिन एक हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आ गया।
मेरे द्वारा इस खाते का उपयोग नहीं किया जा रहा था और मैंने यह राशि नहीं निकाली। इस मामले में जानकारी लेने जब बैंक आफ इंडिया गई तो वहां पर कर्मचारी ने किसी तरह की मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट लेकर आओ उसके बाद हम देखेंगे। महिला का कहना है कि बैंक से मदद नहीं मिली इसलिए अब पुलिस में इसकी शिकायत करूंगी।
पहले भी गायब हो चुके हैं 57 हजार:
पीड़िता रंजीता ने बताया कि करीब सात महीने पहले भी उसके साथ साइबर फ्राड हो चुका है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम बदलकर उनके खाते से 57 हजार रुपये निकाल लिए थे। तत्समय इस मामले की शिकायत फिजिकल थाना में की, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद एसपी के यहां भी आवेदन दिया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।