SHIVPURI NEWS- नरवर में सब्जी में काला नमक समझकर डाल दी चूहे मारने की दवा, पति से झगडा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नरवर कस्बे की रहने बाली एक 22 साल की विवाहिता ने सब्जी में काला नमक समझ कर चूहे मारने की दवा को छिड़क लिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मोहिनी बताया कि बुधवार रात मेरा पेट खराब था, इसलिए मैने खाना खाते वक्त सब्जी में काला नमक डालकर खाने की सोची थी। खाना खाते वक्त रसोई में मुझे एक पुड़िया मिली मैनें सोचा कि पुड़िया में काला नमक है। जिसे मैने सब्जी में छिड़क लिया। जिसे खाने के बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई। मेरे पति ने मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

करैरा में पत्नी के झगड़े के बाद जहर का सेवन

करैरा थाना सीमा में आने वाले कड़ोरा के रहने वाले 27 साल के नरेंद्र विश्वकर्मा बुधवार को पत्नी आरती से दो हजार रुपए लिए थे। नरेंद्र शाम एलपीजी गैस सिलेंडर घर ले आया था लेकिन शेष बचे पैसे पत्नी को नहीं लौटाए थे, और गुरुवार सुबह बचे पैसों से शराब पीकर घर पहुंच गया। जब पत्नी ने नरेंद्र से शेष बचे पैसों की मांग की तो नरेंद्र भड़क गया और घर में ऱखी चूहे मारने की दवा को लेकर घर एक कमरे में जाकर दरवाजे की कुंदी लगाकर चूहे मारने की दवा को खा लिया। यह बात परिजनों को पता लग गई जैसे-तैसे नरेंद्र दरवाजे की कुंडी को खोलने को राजी हुआ।

तबीयत बिगड़ने के बाद नरेंद्र को पहले करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नरेंद्र क पिता ने बताया कि नरेंद्र शराब का आदी है। शराब के नशे में उसने अपनी पत्नी से झगड़ा कर लिया था।