SHIVPURI NEWS- शिवपुरी शहर के दुकानदारों ने किया नाबालिग चोर का फूल माला पहनाकर स्वागत

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में आज कल छोटी मोटी चोरियां में इजाफा हो रहा है यह चोरिया छोटे छोटे बच्चे कर रहे है जो नशे के आदी हो चुके है। ऐसे ही एक नाबालिग चोर को आज पब्लिक ने पकड़ लिया और उसका फूल माला और नरियल की माला पहनाकर उसका स्वागत किया। मौके पर पहुंची पुलिस नाबालिग चोर को अपने साथ कोतवाली ले गई।

शिवपुरी शहर में शनिवार को दुकानदारों ने मिलकर एक नाबालिग चोर को पकड़कर उसका फूलमाला और नारियल की माला पहना कर सम्मान कर दिया। सुचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस नाबालिग चोर को अपने साथ कोतवाली ले गई।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह गांधी चौक एक नाबालिग चोर के मकान की छत पर बैठा देखा गया। इसके बाद चोर को नीचे लाया गया। पकड़े गए चोर को देखने मौके पर भीड़ जुट गई। इस दौरान दुकानदारों ने मिलकर पहले नाबालिग चोर के हाथ बांधे फिर उसे फूलों की माला के साथ-साथ नारियल की माला भी पहनाई गई।

बता दें कि नाबालिग चोर कुछ दिनों से क्षेत्र में छोटी-मोटी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। आज सुबह नाबालिग के घर की छत पर चोरी की नीयत से चढ़ गया। सुचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पकड़कर कोतवाली ले गई। जहां पुलिस द्वारा नाबालिग चोर से पूछताछ की जा रही है। बताया गया है नाबालिग नशे का आदि हो चुका है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है।