शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी कॉलेज में वर्तमान समय में BA -BSC की परीक्षाएं चल रही है। इस परीक्षाओ मे कॉलेज में पोहरी कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष परीक्षा के समय अंदर भ्रमण करते दिख रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नियमानुसार परिक्षा कक्ष में कॉलेज का वह शिक्षक भी प्रवेश नही कर सकता जिसकी परिक्षा में ड्यूटी नही लगी हो,लेकिन पोहरी कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष नरोत्तम धाकड़ मारौरा परिक्षा कक्ष में ऐसे घूम निरिक्षण कर रहे है जैसे वह एसडीएम कलेक्टर हो,यह प्रवेश अनाधिकृत था,मामले की जांच होकर कार्रवाई होनी चहिए।
इस मामले मे कॉलेज की अस्टिेंट प्रोफेसर भारती राठौर परीक्षा प्रभारी से मामले को लेकर सवाल किए गए तो उन्होने कहा कि आपको क्या प्रॉब्लम है,में प्रिंसिपल नहीं हूं,मुझे इस वायरल वीडियो के विषय में कोई जानकारी नहीं है। परीक्षा कक्ष में इस तरह से अनाधिकृत प्रवेश नही कर सकता है।