शिवपुरी। पिछले दिनों भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू के फोटो सोशल पर वायरल हुए थे। भाजपा नेता धैर्यवर्धन बीते दिनों कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के घर गए थे और स्व:दाऊ हनुमंत सिंह के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए थे। भाजपा नेता शर्मा ने इस अवसर पर कहा था कि अटल सागर योजना स्व:हनुमत सिंह की देन है।
वही पिछले दिनों पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू कांग्रेस नेता अप्पल के घर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के साथ मिठाई खिलाते हुए एक फोटो वायरल हुआ था। इस फोटो से अनुमान लगाया जा रहा था कि गोटू कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।
इस फोटो पर आज भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है,भाजपा जिला अध्यक्ष कहा कि, देखिए यह कहना ठीक नहीं है कि जितेंद्र जैन, कांग्रेस अध्यक्ष के यहां गए थे वह उनके मित्र अप्पल के यहां गए थे। यह सही है कि जितेंद्र जैन माला पहने हैं व मिठाई खिला रहे हैं तो इस संबंध में पार्टी ने उनसे जवाब तलब किया है और हमारी चर्चा भी हुई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिवपुरी छोटा शहर है लोगों का एक-दूसरे से मिलना-जुलना होता है इसलिए जितेंद्र जैन वहां गए थे लेकिन हमने इस मामले में उनसे जवाब-तलब किया है।