SHIVPURI NEWS- पिछोर में पेड़ पर लटका मिला फांसी के फंदे पर, पुलिस को सुसाइड नोट मिला

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले गांव से मिल रही हैं कि थाना सीमा में आने वाले एक गांव में 45 साल के किसान की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। बताया जा रहा हैं कि किसान की डेड बॉडी की तलाशी में पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। पिछोर पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।

जानकारी के मुताबिक प्रकाश उम्र 45 साल पुत्र बिस्सी परिहार निवासी ग्राम कंचनपुरा का शव 11 जून की दोपहर 12:30 बजे खेत स्थित छैले के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला है। आत्महत्या से संबंधित कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। इस कारण मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। परिजन भी मौके की वजह नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।