SHIVPURI NEWS- बकरे का लंच करने जा रहा था अजगर, ग्रामीण बोले बच्चो को मार सकता है-सलमान ने किया रेस्क्यू

Bhopal Samachar
नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत काली पहाड़ी से मिल रही है कि गांव के समीप से निकले एक नाले के पास बकरियां चर रही थी तभी अचानक से एक विशालकाय अजगर सांप आया और उसने एक बकरे को निशाना बनाते हुए उसको लंच करने जा रहा था,लेकिन ग्रामीणों ने उसे देख लिया और बकरे को बचाने का प्रयास किया,लेकिन बकरा जब तक मर चुका था। ग्रामीणों के शोर शराबे के कारण अजगर ने बकरे को उगल दिया। ग्रामीणों की सूचना पर नरवर के सर्प मित्र सलमान पठान मौके पर पहुंचे और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल मे छोड दिया।

जानकारी के अनुसार काली पहाड़ी गांव के समीप खेत के पास से एक पानी का नाला गुजरा है इस नाले के पास बकरिया चर रही थी तभी अचानक एक विशालकाय अजगर आया और उसने एक बकरे को दबौच लिया। बताया जा रहा है कि अजगर ने बकरे को जकड लिया जिससे उसकी शरीर की सारी हड्डियां टूट गई दम घुट गया जिससे उसकी मौत हो गई,अजगर इसके बाद बकरे को निगलने शुरू किया और आधा बकरा निगल लिया,इतने में ग्रामीणों ने उसे देख लिया और बकरे को जिंदा समझकर उसे बचाने का प्रयास किया। शोर शराबे सुनकर अजगर ने बकरे को उगल दिया और नाले में उतरकर छुप कर बैठ गया,लेकिन गांव वालो को टेंशन हुई कि इतना बड़ा सांप है किसी बच्चे को भी शिकार बना सकता है। इस कारण स्नेक सेवर सलमान को इस अजगर की सूचना दी गई।

सलमान ने बताया कि 10 साल का सांप था 10 साल के बच्चे का मार सकता है

मौके पर पहुंचे सलमान पठान ने नाले में उतकर छुपे हुए अजगर का रेस्क्यू किया। सलमान ने बताया कि इस अजगर की 22 फुट लंबाई है इसकी उम्र लगभग 10 साल है इसमे लगभग 60 किलो से ऊपर वजन था। यह अजगर पूर्ण व्यस्क होकर किसी भी 10—12 साल के बच्चे का शिकार कर सकता है।