SHIVPURI NEWS- नरवर स्वास्थ्य केंद्र का इलाज कराने आए मरीजो की जान से खिलवाड़, बांट रहा है एक्सपायरी दवाएं, पकड़ा गया

NEWS ROOM
नरवर।
नरवर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को पिछले दिनों एक्सपायरी दवाएं वितरित कर दी गईं। इस मामले में स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार नरवर स्वास्थ्य केंद्र में मई 2023 में एक्सपायर होने वाली दवाओं का लोट मरीजों को वितरित करने के लिए रखा गया था। मई माह समाप्त होने के बाद भी जब एक्सपायरी दवाओं को लाट समाप्त नहीं हो पाया तो स्वास्थ्य केंद्र के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा इन दवाओं को वितरित की जाने वाली दवाओं में से हटाने की बजाय उनका वितरण जारी रखा गया।

कई मरीजों को यह एक्सपायर दवाएं वितरित कर दी गई। खास बात यह है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज ही ज्यादातर आते हैं। ऐसे में किसी भी मरीज ने यह देखने का प्रयास नहीं किया कि दवा एक्सपायरी है। हालांकि एक मासूम बच्चे को बुखार आने पर जब उसके परिजन उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए तो मल्टी विटामिन की एक सीरप दी गई। यह दवा मई 2023 में एक्सपायर हो चुकी थी। ऐसे कई मरीजों का स्वास्थ्य अमले ने एक्सपायरी डेट की दवा बांट दी है

इनका कहना है
वैसे तो हम हस बात का पुरा ध्यान रखते है कि किसी भी मरीज को इस तरह की दवाएं विरित न की जाए। अगर किसी भी व्यक्ति को ऐसी दवा वितरित कर दी गई ळै तो हम इसकी जांच कराएंगें। में सीसीटीवी कैमरे को भी चेक करवा लेता हू। अगर किसी मरीज को एक्सपायर दवा दी गई है तो वह खुद आकर भी बता सकता है।
डॉ एलडी शर्मा,CBMO नरवर