SHIVPURI NEWS- बदरवास के आदिवासियों को पकड़ने आई महाराष्ट्र पुलिस, बैंक अकाउंट ठगी का मामला

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आनलाइन ठगो के शिकार हुए बदरवास जनपद के ग्राम दीवट के 16 आदिवासियो के बैंक खातो को ठगो ने महाराष्ट्र में भी प्लॉट के रूप में उपयोग किया है। इन्ही 16 आदिवासियो में से प्रकाश आदिवासी को राजस्थान पुलिस गिरफ्तार कर ले गई और जेल में भेज दिया गया वही अब विक्रम आदिवासी पर महाराष्ट्र की बॉम्बे के ताड़देव थाने में अपराध क्रमांक 122 धारा 419,420,आईपीएस आईटीएक्ट के तहत दर्ज किया है।


मामला दर्ज होने बाद ताडदेव थाने की पुलिस विक्रम आदिवासी को ताडदेव थाने की पुलिस विक्रम आदिवासी को गिरफ्तार करने के लिए बदरवास आई थी,लेकिन बदरवास पुलिस ने ताडदेव थाने की पुलिस की यह कहते हुए बैरंग लौटा दिया कि यहां भी इस मामले की जांच चल रही है इसलिए अभी इन्है गिरफ्तार नहीं करने देंगें।

महाराष्ट्र के बॉम्बे के थाना ताड़देव सुरेंद्र के खाते से एक लाख 36 हजार तीन किश्तों में राशि ट्रेंजेक्शन हुई और दीवट निवासी विक्रम आदिवासी के एक्सिस बैंक के दिनाक 19 मार्च से लेकर 28 मार्च के बीच मे 49 हजार 999 रूपर दूसरी बार मे 49 हजार 999 हुए एव तीसरी 36 हजार के रूप में राशि आई है इसी मामले की शिकायत दर्ज हुई और आरोपी विक्रम को बना दिया है है

ऑटो से पहुची महाराष्ट्र पुलिस
महाराष्ट्र के बॉम्बे के थाने में फ्रोड मामले में बदरवास थाना क्षेत्र के दीवट निबासी विक्रम को पकड़ने के लिए ऑटो से बदरवास पहुची जिससे आसानी से आदिवासी भृमित ना हो और पुलिस की पकड़ मे आ जाए।

प्रकाश आदिवासी की जमानत याचिका खारिज
उधर वही बाँसवाड़ा में प्रकाश आदिवासी की जमानत याचिका न्यायालय द्धारा खारिज कर दी गई है जिससे प्रकाश आदिवासी की जमानत कराने गए लोगो को निराशा हाथ लगी ओर डरे हुए है कि प्रकाश आदिवासी राजस्थान के बाँसवाड़ा की जेल में बंद है वही विक्रम को पकड़ने महाराष्ट्र के बॉम्बे की पुलिस आई है तो डरे हुए है आदिवासी

जांच नहीं होगी किसी को भी नही ले जाने देंगे
प्रकाश आदिवासी की गिरफ्तारी के बाद ग्राम दीवट के 16 लोगों ने पुलिस को आवेदन दिया था कि जैसा प्रकाश का खाता खोला गया है ऐसे ही हमारे खाते भी खुलवाए गए है। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो इन 16 आदिवासियों के खाते में लगभग 65 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है,और इस ट्रांजैक्शन की भनक इन आदिवासियों को नही है। इनके खाते प्लॉट के रूप में ठगो ने इस्तेमाल किए है।

इस कारण शिवपुरी पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि पीएम राहत राशि खुलवाने का झांसा देकर राहुल कुशवाह ,दिनेश कुशवाह और दिलीप कुशवाह ने खुलवाए थे। यह तीनो भी इस ठगो की चैन का हिस्सा है। जब से यह मामला खुला जब यह यह तीनो कुशवाह फरार है।

अलग अलग राज्यों से हुआ है इन खातों का उपयोग
दीवट के इन 16 आदिवासियों के खाते कोलारस के एक्सिस बैंक में खोले गए थे जिनमें 65 लाख 67 हजार फ्रॉड कर राशि आई जो अलग-अलग राज्यों से आए एवं यूपीआई कोड एवं एटीएम के माध्यम से उक्त राशि का ट्रांजैक्शन हुआ उसी मामले में प्रकाश आदिवासी राजस्थान के बांसवाड़ा की जेल में बंद है वहीं महाराष्ट्र की बॉम्बे की पुलिस विक्रम को बी लेने आई तो पुलिस के द्वारा पूरी परिस्थिती को समझाते हुए वापस कर दिया। और कहां कि जब तक इस पूरे मामले की जांच नहीं होती क्योंकि इन आदिवासियों के खातों को भी प्लॉट के रूप में उपयोग किया गया है इन आदिवासियों को इस पूरे मामले की याद नहीं है तब तक किसी भी आदिवासियों को अन्य राज्यों की पुलिस को नहीं ले जाने दिया जाएगा

क्या कहते है जिम्मेदार
हमारे यहां 19 मार्च से 28 मार्च के बीच मे एक लाख 36 हजार राशि का फ्रोड हुआ है उसकी राशि दीवट के विक्रम आदिवासी के खाते में आई है तो हमारे यहां मामला दर्ज है उसी मामले में हम पकड़ने आए है
कल्याणी महाले
पीएसआई थाना ताड़देव बॉम्बे महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के बॉम्बे सिथत ताड़देव थाने की पुलिस दीवट के विक्रम आदिवासी को पकड़ने आई थी क्योकि वहां खाते से राशि फ्रोड कर विक्रम के खारे में आई थी फिलहाल जब तक जाच नही होती उन्हें आरोपी नही मान सकते जाच जारी है ओर पुलिस को विक्रम को के जाने से इनकार किया है
सुनील खेमरिया
थाना प्रभारी बदरवास