कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग की लुकवासा चौकी की सीमा में आने वाले ग्राम बरई से आ रही हैं जहां बीते दिनों एक विवाहिता अपने पति और बच्चे को छोड़कर बाजार के बहाने कहीं चली गई, पति ने पड़ोस में, रिश्तेदारी में हर जगह खोजा, लेकिन महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला। उसके बाद पति ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरई के रहने वाले भूरा जाटव ने बताया कि मेरी पत्नी चंदेश जाटव उम्र 26 साल 30 मई को बाजार जाने की कहकर घर से निकल गई, और उधर से ही पता नहीं कहां चली गई, पति ने बताया कि मैं उस रोज कि तरह उस दिन भी मजदूरी करने के लिए गया था, जब घर वापस आया तो देखा कि पत्नी घर से गायब थी, मैंने अपनी बहन अमरवती और मेरे दोनों बेटों से पूछा कि तुम्हारी मम्मी कहा गई हैं।
तो बहन अमरवती ने बताया कि भैया भाभी तो मुझसे यह कहकर गई थी कि मैं बाजार जा रही हूं, थोड़ी देर से आ जाउंगी कुछ सामान लेना हैं इसलिए, लेकिन भाभी अभी तक वापस नहीं आई करीबन दोपहर 11 बजे भाभी गई थी। यही बात सुनकर मैंने आस पड़ोस और रिश्तेदारी में पता किया, लेकिन पत्नी का कहीं कुछ पता नहीं चला इसके बाद में थाने गया और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पति ने जताया शक, देवर संग भागी हैं पत्नी
पति भूरा ने बताया कि जब मैंने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई तो वहां से पता चला कि सुनील जाटव ग्राम खरई से मेरी पत्नी की बातचीत होती थी। और सुनील हमारा रिश्तेदार हैं, लेकिन हमारा आना जाना बहुत कम था। और सुनील से मेरी बातचीत काफी कम होती हैं, लेकिन जब मेरी पत्नी के नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला की पत्नी चंदेश की बात सुनील से जाने से पहले उसी रात 3 बजे बात हुई थी। उसके बाद सुबह 11 बजे वह बाजार की कहकर गायब हो गई, मुझे शक हैं कि सुनील ने ही उसे कहीं गायब करवाया हैं, या कहीं ले गया हैं। सुनील रिश्ते में मेरी पत्नी का देवर लगता था।