SHIVPURI NEWS- पिता से झगडा: शक्तिमान ने किया जहर का सेवन,अस्पताल में भर्ती

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी के जिला अस्पताल से मिल रही है। जहां आज एक 22 वर्षीय युवक गृह कलेश के चलते फसल में डालने वाली दवा का सेवन कर लिया। युवक की हालत खराब होते देख परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया युवक का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार शक्तिमान जाटव पुत्र खलक सिंह जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी पाएगा महलोनी शिवपुरी घर में अपने पिता से झगड़ा हो गया जिससे युवक ने शराब समझकर मंगूफली में डालने वाली दवा का सेवन कर लिया। जब युवक ने अपने परिजन को बताया की उसने दवाई पी ली है। परिजन आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल लेकर आए जहां शक्तिमान का इलाज जारी है।