बैराड। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में आने वाले गांव गोदरी से मिल रही है कि गोदरी गांव में निवास करने वाली 17 साल की किशोरी के पीरेड्स मिस हुए तो मां को बताया। मां ने सारी बात पूछी तो पता चला किशोरी के साथ लगातार बलात्कार हो रहा है। परिजनों के साथ बैराड़ थाने पहुंची नाबालिग के बयान पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोदरी गांव में रहने वाली 17 साल के किशोरी के 2 पीरियड्स मिस हो गए। यह बात उसने मां को बताई। मां ने उससे पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि में 6 माह पूर्व शाम को करीब 5 बजे स्कूल में लगे नल पर पानी भरने गयी हुई थी तभी मेरा पड़ोसी अमजित खांन वहां आया और मेरा हाथ पकड़कर मुझे स्कूल के पीछे ले गया जहां उसने मेरे बलात्कार कर दिया। बलात्कार करने के बाद किशोरी को धमकी दी अगर यह बात किसी को बताई तो वह जान से मार देगा।
किशोरी ने बताया कि डरा धमकार कई बार बलात्कार किया है। मां तत्काल किशोरी को लेकर पुलिस थाना बैराड पहुंची। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।