SHIVPURI NEWS- मंत्री सिसोदिया की जनसुनवाई चरणों में बैठी बाई: फोटो सोशल पर छाई, अब बाई वीडियो मे आई

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी की सोशल पर हो रहे एक वायरल फोटो की है। कोलारस विधानसभा में आने वाला फोरलेन पर स्थित देहरदा सडक गांव में निवास करने वाली एक महिला का शिवपुरी दौरे पर आए प्रदेश के पंचायत मंत्री और शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया और जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल फोटो को लोग ट्रेंड कर रहे है।

पहले समझे आप मामला
आज शिवपुरी के पिछोर क्षेत्र में शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का एक दिवसीय दौरा था। प्रभारी मंत्री गुना से फोरलेन सडक पर होते हुए देहरदा तिराहे से होते हुए पिछोर जा रहे थे,तभी देहरदा सडक गांव पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंत्री महोदय का स्वागत किया था मंत्री महोदय के साथ शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव भी थी तभी अचानक से देहरदा सडक गांव में निवास करने वाले एक महिला मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष के पास पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि मंत्री महोदय अपने समर्थको के साथ चर्चा कर रहे थे महिला नेताद्ध के सामने चरणो में बैठ गई और अपनी गुहार लगाई की उसका सुनवाई नही हो रही। मंत्री जी ने अवश्य ही महिला को आश्वासन दिया होगा। इस स्थिती में महिला इस दृश्य का फोटो किसी ने खीच लिया और सोशल पर वायरल कर दिया। इस वायरल फोटो में मंत्री सिसौदिया के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव,बदरवास नगर परिषद के उपाध्यक्ष भोले यादव,भाजपा नेता हरवीर रघुवंशी और भाजपा के कार्यकर्ता बैठे भी दिखाई दे रहे है।

वायरल फोटो हुआ ट्रेंड,अब बाई वीडियो में आई
चुनावी साल है नेता फूक फूक कर कदम रख रहे है गलती से भी गलती ना हो जाए। लेकिन मंत्री जी के रुतबे का फोटो वायरल हो गया,अब सोशल पर फोटो ट्रेंड होने लगा। जब मंत्री जी ने अपने खुफिया तंत्र को दौड़ाया ओर महिला की जानकारी देते हुए फिर उसका वीडियो शूट कराया गया और सोशल पर पोस्ट किया गया। इस वायरल वीडियो का सच एक लाइन में लिख देते है कि जमीन पर बैठना महिला की गलती थी मंत्री जी ने महिला के लिए कुर्सी मंगवाई थी लेकिन महिला ने अपना बडप्पन दिखाते हुए मना कर दी थी।