शिवपुरी। करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव ने राजस्व मंत्री से पूछा है कि करैरा तहसील के ग्राम सिरसौद पटवारी हल्का 15 में सर्वे क्रमांक 4662 का मीरा पत्नी रघुवर लोधी का पट्टा किस समय हुआ तथा किस सक्षम अधिकारी ने किया ?, उसकी तारीख व वर्ष बताया जाए। सर्वे क्रमांक 4662 का पट्टा साविद पुत्र रहमत अली खां को फर्जी तरीके से दिया गया,
जिसे 2018 में एसडीएम करैरा ने निरस्त किया तो फिर मीरा पत्नी रघुवर लोधी को किस आधार पर भूमि स्वामी बनाया गया, यह स्पष्ट करें। विधायक ने पूछा है कि क्या यह भी सही है कि अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार करके कंप्यूटर में हेराफेरी करके फर्जी तरीके से रिकार्ड में उसे फीड किया गया है, शिवपुरी जिले के कंप्यूटर में कोई रिकार्ड नहीं है।
सिरसौद गांव की जिस जमीन का पट्टा मीरा पत्नी रघुवर लोधी के नाम से हुआ है, बटांकन के समय थे उसका जब बटांकन हुआ तब सिरसौद हल्का नंबर के पटवारी हरीप्रसाद जनपद अध्यक्ष पति आदिवासी हुआ करते थे, जो पूर्व जनपद अध्यक्ष बती आदिवासी के पति हैं। वर्तमान में हरी आदिवासी की तैनाती कलोथरा पटवारी हल्का नंबर में है।
मंगवाया है रिकॉर्ड
पट्टे के संबंध में करैरा विधायक ने विधानसभा लगाई है। उसकी जानकारी व रिकार्ड मंगवाया जा रहा है। जब यहां हरी आदिवासी पटवारी थे, तब उक्त पट्टे का बटांकन हुआ था, पट्टा तो पहले ही कर दिया गया है। पूरी जानकारी रिकार्ड आने के बाद पता चलेगी।
पुष्पेंद्र गुप्ता, पटवारी सिरसौद
विधानसभा में लगाया है प्रश्न
हमारे पास लोगों की जो शिकायतें आती हैं, हम उसे विधानसभा में उठाते हैं। हमने तो लोगों से कहा है कि तुम्हारे साथ कुछ गलत नहीं होगा, जो सही होगा, उसकी हम आवाज उठाएंगे। पट्टे के संबंध में हमने सवाल लगाया है।
प्रागीलाल जाटव, विधायक करैरा