SHIVPURI NEWS- बंगाली डॉक्टर ने महिला की अश्लील वीडियो की थी वायरल, गिरफ्तारी के बाद हथकड़ी सहित फरार

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कोतवाली थाना अंतर्गत फतेहपुर रोड से सोमवार को गिरफ्तार किया गया बंगाली डाक्टर बिहार पुलिस को धक्का देकर रास्ते से फरार हो गया। आरोपित डाक्टर पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप था।

उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम बिहार पुलिस शिवपुरी आई थी। पुलिस ने एक साल से फतेहपुर क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे बंगाली डाक्टर अपूर्वा उर्फ दीपक बैरागी को क्लीनिक से गिरफ्तार किया। पुलिस जब डॉक्टर को अपने साथ ले जा रही थी तो आरोपित डाक्टर ने कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोहरामऊ क्षेत्र में सिपाही को धक्का देकर वह हथकड़ी समेत कार से कूदकर भाग गया।

बिहार पुलिस की महिला दारोगा ने सोहरामऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि बंगाल के पूर्वा विशुनपुर नादिया निवासी अपूर्वा उर्फ दीपक वैरागी ने बिहार के भोजपुर क्षेत्र की महिला से मित्रता की और उसका अश्लील वीडियो बनाने के बाद इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। महिला ने 19 मई 2023 को थाना आरा नदवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि आरोपित अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा कर चुका है। वह मतांतरण जैसे क्रियाकलापों में भी लिप्त है। बिहार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

पुलिस का कहना है कि मंगलवार तड़के चार बजे कानपुर - लखनऊ हाईवे पर सोहरामऊ कस्बा में जाम लगा होने से कार की रफ्तार धीमी हुई। आरोपी ने लघुशंका जाने की बाद कही तो एक सिपाही नीचे उतरा और जाम के हालात देखने लगा। आरोपी अपूर्वा वैरागी एक सिपाही को धक्का देकर कार से कूदा और हथकड़ी समेत भाग निकला। आरोपित डाक्टर शिवपुरी में अपना नाम बदल कर रह रहा था और डा एस कुमार के नाम से अम्बे क्लीनिक का संचालन कर रहा था। आरोपी द्वारा खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर के रूप में प्रचारित किया था।