कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना की सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आने वाले ग्राम भैडौन में दलितो की पट्टे की भूमि पर गांव के दबंगों ने कब्जा करने का प्रयास किया। दबंगों ने दलित पक्ष को डराने के लिए हवा में हथियार लहराते हुए हवाई फायर झोंक दिए। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई परंतु जब थाने पर सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार को गांव के लोगों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भेड़ौन निवासी गोपाल परिहार व उसके परिवार के सदस्यों को करीब 25 साल पहले जमीन का पट्टा मिला था। गोपाल का कहना है कि तब यह जमीन ऐसे ही पड़ी हुई थी। वह अपने परिवार के साथ उक्त जमीन को रोकने के लिए गए तो गांव के दबंग ह्देश पंडित, देवा, जुआ पुत्रगण घनश्याम शर्मा व घनश्याम के ताऊ का बेटा कल्याण व घनश्याम का भाई शिवकुमार, प्रदीप, ब्रजमोहन वहां आ गए।
उन्होंने धमकी दी कि अगर यह जमीन रोकी तो वह उन्हें जान से मार देंगे। बकौल गोपाल परिहार जब उन्होंने आरोपियों से कहा कि उनके पास जमीन के पट्टे के कागज हैं तो भी उन्होंने एक नहीं सुनी बल्कि बंदूकों से हवाई फायर कर दिए। इसकी शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने आज एसपी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
तेंदुआ थाना प्रभारी मनीष जादौन का कहना है कि प्राथमिक आधार पर जिस जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है वह जमीन सरकारी है। इसके के लिए आज पटवारी ने जमीन का निरीक्षण किया गया। जानकारी सामने आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।